नमस्कार दोस्तों 👋 आप सभी का हमारे इस नए आर्टिकल में स्वागत है। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिसे पढ़कर हर ग्रेजुएट छात्रा के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। जी हां, बिहार सरकार की तरफ से Graduation Pass Scholarship 2025 यानी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत ग्रेजुएशन पास लड़कियों को ₹50,000 की स्कॉलरशिप दी जा रही है।
अब सोचिए, पढ़ाई भी पूरी और साथ में 50,000 का इनाम भी… भाई, इससे बढ़िया क्या हो सकता है! 😍 तो चलिए दोस्तों, ज्यादा टाइम खराब ना करते हुए इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।
बिहार ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप योजना क्या है?
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि बिहार सरकार समय-समय पर लड़कियों की पढ़ाई और उनके भविष्य के लिए कई योजनाएं लेकर आती रहती है। ठीक उसी तरह ये योजना भी खासतौर पर उन लड़कियों के लिए है जिन्होंने Graduation पास कर लिया है।
इस योजना के तहत सरकार उन्हें ₹50,000 की स्कॉलरशिप देती है ताकि वे आगे की पढ़ाई या करियर में इस पैसे का इस्तेमाल कर सकें। अब ये पैसे कोई गोलगप्पे खाने या शॉपिंग करने के लिए नहीं है 😅, बल्कि पढ़ाई और अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए है।
Bihar Graduation Scholarship 2025 Eligibility Criteria
दोस्तों, अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहती हैं तो ध्यान से इन शर्तों को पढ़ लीजिए –
- आप बिहार राज्य की निवासी होनी चाहिए।
- आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से Graduation पास करना होगा।
- यह स्कॉलरशिप केवल पहली बार ग्रेजुएशन पास करने वाली छात्राओं को ही मिलेगी।
- आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है।
- यह लाभ केवल उन लड़कियों को मिलेगा जिन्होंने 01.04.2024 से 31.12.2024 के बीच Graduation पास किया हो।
👉 तो अगर आप इन शर्तों पर खरी उतरती हैं तो बधाई हो, आप इस योजना का फायदा ले सकती हैं।
जरूरी दस्तावेज – Bihar Graduation Pass Scholarship 2025
दोस्तों, सरकार पैसा तो दे रही है लेकिन उसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स भी मांगेगी। वरना सरकार को कैसे पता चलेगा कि आप वाकई ग्रेजुएट हो या सिर्फ नाम के? 😜
यहां जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट है –
- छात्रा का पासपोर्ट साइज फोटो
- छात्रा का सिग्नेचर
- आधार कार्ड
- बिहार का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक का पहला पेज
- Graduation सर्टिफिकेट / पासिंग मार्कशीट
👉 ध्यान रखिए, सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
Bihar Graduation Scholarship 2025 Online Apply – आवेदन कैसे करें?
अब दोस्तों असली बात, आवेदन कैसे करना है? तो इसके लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं 👇
Step 1:
सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल medhasoft.bih.nic.in/mkuysnatak पर जाएं।
Step 2:
होम पेज पर Student Registration का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
Step 3:
अब वहां चारों इंस्ट्रक्शन पर टिक करना है। जैसे कि –
- मैंने निर्देश पढ़े और समझे हैं।
- मेरा बैंक अकाउंट एक्टिव है और जॉइंट अकाउंट नहीं है।
- मैं बिहार की निवासी हूं।
- मैं अपनी आधार जानकारी देने के लिए सहमत हूं।
Step 4:
अब आपको University, Registration Number, Marksheet Number और Father’s Name डालना होगा। इसके बाद आपका नाम अपने-आप Candidate Name के बॉक्स में आ जाएगा। (अगर नाम गलत आ गया तो भाई सीधा यूनिवर्सिटी से संपर्क करें 😅)
Step 5:
फिर आपका Registration हो जाएगा और आपको Verification करना होगा।
Step 6:
अब आप पूरी जानकारी भरकर Submit कर दीजिए।
👉 और बस हो गया आवेदन पूरा!
Payment Status कैसे चेक करें?
अब दोस्तों, पैसा आया या नहीं, ये चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- “Graduation Pass Scholarship (स्नातक)” पर क्लिक करें।
- Link 1 या Link 2 में से किसी पर क्लिक करें।
- “Payment Done Information” पर क्लिक करें।
- अपनी University Name और Student Name डालें।
- View पर क्लिक करें।
👉 अब आपके सामने Payment Status आ जाएगा।
Important Dates
- Apply Start Date: 25 अगस्त 2025
- Apply Last Date: 05 सितम्बर 2025
Important Links
निष्कर्ष
तो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bihar Graduation Pass Scholarship 2025 यानी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में पूरी जानकारी दी। अगर आप भी ग्रेजुएशन पास कर चुकी हैं तो इस योजना का फायदा जरूर उठाइए। आखिर ₹50,000 कोई छोटी रकम तो है नहीं। इस पैसे से आप आगे की पढ़ाई कर सकती हैं, कोई स्किल कोर्स जॉइन कर सकती हैं या फिर अपनी ज़रूरत की चीजें खरीद सकती हैं। और हां, अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल आपके मन में है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। दोस्तों, आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने फ्रेंड्स और खासकर उन ग्रेजुएट बहनों के साथ जरूर शेयर करें।