Bihar Industrial Policy 2025: 25 एकड़ तक फ्री ज़मीन और 1 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा

Bihar Industrial Policy 2025

Bihar Industrial Policy 2025: नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे इस नए आर्टिकल में दिल से स्वागत है। दोस्तों, आज हम आपको एक ऐसी खबर देने वाले हैं जिसे सुनकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और हो सकता है आप भी सोचने लगें – “यार, अब तो बिज़नेस ही करना पड़ेगा!” 😅

बिहार सरकार का बड़ा ऐलान

दोस्तों, बिहार सरकार ने मंगलवार को एक Bihar Industrial Policy 2025 का ऐलान किया है। इस पॉलिसी का नाम है – “बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 (BIPPP-2025)”। नाम थोड़ा बड़ा है, पर फायदे उससे भी बड़े हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस पैकेज से बिहार में उद्योगों को तगड़ा बढ़ावा मिलेगा और आने वाले 5 सालों में करीब 1 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। अब सोचिए, अगर इतने लोगों को नौकरी मिलेगी तो शायद आपकी बारी भी जल्दी ही आ सकती है। 😉

क्या मिलेगा इस पैकेज में?

अब जरा फायदे सुन लीजिए –

  • 100 करोड़ से ज़्यादा निवेश करने वाले और 1,000 से ज़्यादा सीधी नौकरियां देने वाले उद्योगों को 10 एकड़ तक ज़मीन बिल्कुल फ्री
  • 1,000 करोड़ से ज़्यादा निवेश करने वालों को 25 एकड़ तक ज़मीन मुफ्त
  • और अगर कोई Fortune 500 कंपनी बिहार में आएगी, तो उसे भी 10 एकड़ तक ज़मीन मुफ्त मिलेगी।

(दोस्तों, अब तो मन कर रहा है कि जमीन खरीदने के बजाय बिज़नेस ही खोल लिया जाए। वैसे भी मुफ्त चीज़ का मज़ा ही कुछ और होता है, है ना? 😜)

कब और कैसे मिलेगा फायदा?

आप सभी को बताते चलें कि इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को 31 मार्च 2026 तक आवेदन करना होगा। तो जिनके पास पैसा और प्लान है, जल्दी से तैयार हो जाइए।

युवाओं के लिए खुशखबरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का सबसे बड़ा फायदा युवाओं को होगा।

  • 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा।
  • युवाओं को स्किल्ड और आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जाएगा।
  • और कोशिश यही होगी कि लोगों को बाहर न जाना पड़े, बल्कि बिहार में ही रोजगार मिल जाए।

(दोस्तों, अगर ऐसा हुआ तो अब “दिल्ली-मुंबई जाकर नौकरी करने” वाली बात धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी और लोग कहेंगे – “भाई, बिहार में ही सबकुछ है!” 🙌)
READ ALSO

निवेशकों के लिए तगड़े फायदे

नए उद्योग लगाने वालों के लिए सरकार ने कई बड़े फायदे दिए हैं –

  • प्रोजेक्ट लागत का 300% तक SGST की वापसी 14 सालों तक
  • 30% तक पूंजी सब्सिडी
  • निर्यात प्रोत्साहन की सीमा 40 लाख रुपये प्रति वर्ष (14 सालों तक)।

इसके अलावा, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल, स्टांप ड्यूटी और जमीन रूपांतरण शुल्क की वापसी, प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क को मदद, पेटेंट रजिस्ट्रेशन और क्वालिटी सर्टिफिकेशन जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।

आखिर में

दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं कि बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। तो कई लोग ये भी कह सकते हैं कि यह सब चुनावी वादा है। लेकिन अगर यह पॉलिसी सही से लागू हो गई, तो सच मानिए – बिहार में एक Bihar Industrial Policy 2025 का दौर शुरू हो जाएगा।

(वैसे दोस्तों, अगर आपको लगता है कि आपके पास भी कोई बिज़नेस आइडिया है और सरकार की इस योजना से फायदा उठाना चाहते हैं, तो हो सकता है अगली बार हम आपके बिज़नेस की ही खबर लिख रहे हों। 😍)

👉 तो दोस्तों, ये थी पूरी जानकारी बिहार की नई औद्योगिक नीति 2025 के बारे में। यदि आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई जानकारी, राय या सवाल है, तो हमें ज़रूर बताइए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top