LNMU UG Registration 2025-29: ऑनलाइन आवेदन शुरू – जल्दी करें फॉर्म भरें!

LNMU UG Registration 2025-29

नमस्कार दोस्तों 👋 आप सभी का हमारे नए आर्टिकल में हार्दिक स्वागत है 🙏 दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा से जुड़ी एक बेहद महत्वपूर्ण खबर बताने जा रहे हैं। अगर आप भी 2025 से 2029 तक के चार वर्षीय स्नातक (B.A, B.Sc, B.Com) पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है।

क्योंकि दोस्तों, LNMU की ओर से UG Registration 2025-29 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है! और अब आप 7 नवंबर 2025 से 21 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों, इस आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर कैसे, कहाँ और किन दस्तावेजों के साथ आपको LNMU UG Registration 2025-29 करना है — वो भी एकदम आसान भाषा में 😄

READ ALSO

LNMU UG Registration 2025-29 – ओवरव्यू एक नजर में

विवरणजानकारी
📘 लेख का नामLNMU UG Registration 2025-29
📂 लेख का प्रकारAdmission
🏫 सत्र2025-29
🗓️ पंजीकरण शुरू होने की तिथि07 नवंबर 2025
⏰ पंजीकरण की अंतिम तिथि21 नवंबर 2025
🏢 कॉलेज में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि05 दिसंबर 2025
💻 आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
🌐 आधिकारिक वेबसाइटhttps://lnmu.ac.in

योग्यता (Eligibility) क्या होनी चाहिए?

दोस्तों, अगर आप LNMU UG Registration 2025-29 के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो पहले ये जरूर चेक कर लीजिए कि आप योग्य हैं या नहीं 👇

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए 🇮🇳
  • आवेदक ने 12वीं पास की हो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।
  • आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद हों।

जरूरी दस्तावेज (Documents Required)

दोस्तों, आवेदन के समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, तो इन्हें पहले से तैयार रखिए — नहीं तो “लोडिंग…लोडिंग…” चलता रहेगा 😅👇

  • आधार कार्ड
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

आवेदन शुल्क (Application Fees)

श्रेणीशुल्क
सभी आवेदक₹600/-

LNMU की अतिरिक्त जानकारी

विश्वविद्यालय की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है कि जिन छात्रों के कॉमन अप्लीकेशन फॉर्म (CAF) में Minor, MIL, SEC या VAC विषय नहीं भरे गए हैं, उनके कॉलेज अपने डैशबोर्ड पर जानकारी अपडेट करेंगे। इससे आगे चलकर किसी भी छात्र को विषय चयन से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं होगी।

LNMU UG Online Registration Process 2025-29 – Step by Step

अब बात करते हैं असली काम की — आखिर आवेदन कैसे करें?
दोस्तों, नीचे हमने पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में समझाई है 👇

  1. सबसे पहले जाएं 👉 LNMU की आधिकारिक वेबसाइट पर।
  2. होम पेज पर आपको “UG Registration 2025-29” का लिंक मिलेगा (7 नवंबर से एक्टिव होगा)।
  3. उस पर क्लिक कीजिए और फिर New Registration का ऑप्शन चुनिए।
  4. अब एक नया फॉर्म खुलेगा — इसमें अपनी सारी जानकारी ध्यान से भरिए।
  5. रजिस्ट्रेशन के बाद मिले Login ID और Password से लॉगिन करिए।
  6. अब आवेदन फॉर्म भरिए और मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड कर दीजिए।
  7. इसके बाद ऑनलाइन माध्यम (UPI, Net Banking, Debit/Credit Card) से शुल्क का भुगतान करिए।
  8. सबमिट करने से पहले एक बार सारी जानकारी चेक कर लें (कहीं नाम “बबीता” की जगह “बाबिता” न लिख जाए 😅)।
  9. अब फॉर्म सबमिट कर दीजिए और दो प्रिंटआउट निकाल लीजिए।
  10. एक प्रिंटआउट को सभी दस्तावेजों के साथ 5 दिसंबर 2025 तक कॉलेज में जमा कर दीजिए।

📎 महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

विवरणलिंक
🔗 Online Registrationयहां क्लिक करें
📜 Official Notificationयहां देखें

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों, इस तरह आप बड़ी आसानी से LNMU UG Registration 2025-29 का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप सच में कॉलेज लाइफ की शानदार शुरुआत करना चाहते हैं तो देर मत कीजिए, क्योंकि मौका हाथ से निकल गया तो “Next Year Try” ही बचेगा आप सभी को हमारी तरफ से शुभकामनाएं अगर यह जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वो भी समय रहते आवेदन कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top